उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में सड़क हादसा: स्कूल जा रही शिक्षिका को डंपर ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी न्यूज़– शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार से उसकी प्रिय सदस्य छीन ली। बरेली रोड स्थित मंडी के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में निजी विद्यालय की शिक्षिका हेमा पंत (49) की मौत हो गई। हादसे के समय वह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं।

 

 

तीनपानी निवासी हेमा पंत, गौजाजाली के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं। गुरुवार सुबह वह अपनी सहेली पुष्पा मेहरा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। मंडी के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित हुई और हेमा नीचे गिर गईं। पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ नशे के कारोबार में पूरा परिवार शामिल, पुलिस ने 32.36 ग्राम की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भाई-बहन भी जा चुके हैं जेल

 

 

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हेमा पंत को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले 3 दिन हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, रहे सतर्क

 

 

स्कूटी चला रही पुष्पा मेहरा को भी चोटें आई हैं, उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद हेमा पंत के घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस के अनुसार अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून भाजपा ऑफि‍स में रायशुमारी के दौरान हुआ माहौल गर्म, महिला कार्यकर्ताओं में मारपीट की नौबत तक आई