उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल पुलिस की सख्ती का असर, बनभूलपुरा से नाजायज चाकू के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

नैनीताल न्यूज़– एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के नेतृत्व में जनपद को अपराध मुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ एक शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

 

पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को गोला पार्किंग स्थित सज्जाद की झोपड़ी के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हटाए गए स्वास्थ्य कर्मचारीयों होंगे बहाल, स्वास्थ्य विभाग ने खाली पदों का मांगा विवरण

 

 

पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बनभूलपुरा में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- पिछले 2 दशक से पहली बार घाटे से उबरा रोडवेज, 56 करोड़ का मुनाफा, सीएम बोले- गुड गवर्नेंस का उदाहरण

 

 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धर्मेंद्र कश्यप पुत्र मुन्नालाल, निवासी पंचशील कॉलोनी पीली कोठी, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल, उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ पूर्व में चोरी एवं नशे की तस्करी से जुड़े मामलों में पांच बार जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड यहाँ शादी समारोह से लौट रहा वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमे एक की मौत दो घायल।

 

 

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगबीर सिंह, कांस्टेबल महबूब अली और कांस्टेबल मोहम्मद यासीन शामिल रहे। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।