हल्दूचौड़ में हाथियों का आतंक: राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर मचा हड़कंप, यातायात ठप, वीडियो शामिल

हल्दूचौड़ न्यूज़- शनिवार देर शाम हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगली हाथियों का झुंड अचानक सड़क पर आ धमका। हाथियों को देखकर राहगीरों और वाहन चालकों की सांसें थम गईं। कुछ देर तक राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
पुलिस की अपील, लोगों को सतर्क रहने की हिदायत
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोग भी वहां जुट गए। पुलिस ने वाहन चालकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की। अफसरों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि हाथियों को उकसाने या उनके पास जाने की कोशिश न करें।
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में हाथियों की आवाजाही आम हो चुकी है, लेकिन राजमार्ग तक उनका पहुंचना बड़ा हादसा साबित हो सकता था। इसके बावजूद न तो कोई स्थायी व्यवस्था की गई है और न ही समय पर लोगों को चेतावनी मिल पाती है।
पेशकारपुर की ओर बढ़ा झुंड
फिलहाल हाथियों का झुंड पेशकारपुर गांव के खेतों की ओर बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

