चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘एम्बाइब 3D वर्चुअल लैब का हुआ उद्घाटन’
![](https://ukbulletin.in/wp-content/uploads/2024/12/1002636404.jpg)
लालकुआं न्यूज़– गोपीपुरम स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव पहल करते हुए विद्यालय में एक अत्याधुनिक 3D लैब का शुभारंभ किया, जो एम्बाइब 3D स्टीरियोस्कोपिक द्वारा संचालित है।
विद्यालय में अत्याधुनिक 3D लैब का शुभारंभ करते हुए अतिथियों ने उक्त लैब के स्थापित होने से विद्यार्थियों का तेजी के साथ सर्वांगीण विकास होने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक ने 3D वर्चुअल लैब को विद्यालय में स्थापित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 3D वर्चुअल लैब को विद्यालय में स्थापित करने का उद्देश्य बच्चों में तर्कसंगत सोच की क्षमता विकसित करना, रचनात्मक एवं क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ावा देना तथा बच्चों में सीखने की जिज्ञासा व वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण करना है।
पाठक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि एम्बाइब 3D स्टीरियोस्कोपिक सॉल्यूशन जटिल वैज्ञानिक और गणितीय कॉन्सेप्ट को बेहतर लर्निंग एक्सपीरियंस में बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 900 से अधिक सिमुलेशन, 1300 से अधिक 3D स्टीरियोस्कोपिक एनीमेटेड वीडियो और 150 से अधिक इंटरैक्टिव कंटेंट है, जिससे हम बच्चों को शिक्षा का एक नया आयाम प्रदान कर रहे हैं।
इसका वास्तविक उद्देश्य शिक्षा को इंटरैक्टिव, इमर्सिव और रोमांचक बनाना है ताकि कॉन्सेप्ट्स विद्यार्थियों के मस्तिष्क में दीर्घकालिक रहें। यह 3D लैब विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को DIY(स्वयं से सीखने) के तरीकों को समझने में मदद करेगी तथा लर्निंग प्रोसेस को तीव्रता से आगे बढ़ाएगी । यह नई टेक्नोलॉजी कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों के नये विजुअल लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि 3D लैब के खुलने से विद्यार्थियों को बेहतर लर्निंग आउटकम मिलेंगे और उन्हें लर्निंग कॉन्सेप्ट्स की गहरी समझ होगी।
उन्होंने बताया कि यह एक प्रमाणित लर्निंग कंटेंट है, जो 348 से अधिक भारतीय तथा 2000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों में बच्चों को प्रदान किया जा रहा है, इस टैक्नोलॉजी से बच्चों में शैक्षणिक अवधारणाओं की गहरी समझ विकसित होगी और बच्चों को उनकी वास्तविक क्षमताओं को पहचान कर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
शुभारंभ मौके पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी संजीव पांडे, वंडर ब्रेन सीईओ वरुण पाण्डे, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी, एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक एवं विद्यालय परिवार विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहा।