उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ घर के बाहर खड़ी कार को किया आग में हवाले, पुलिस मामले की जांच में जुटी

हल्द्वानी क्षेत्र के मुखानी थानाक्षेत्र के फतेहपुर स्थित पीपल पोखरा निवासी नवनीत बिष्ट के घर के बाहर खड़ी उनकी कार को किसी अनजान व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया। उक्त घटना 20 जुलाई की देर रात करीब 2:38 बजे की बताई जा रही है। कार स्वामी ने पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों पर घटना करने का आरोप लगाया है। सोमवार को तहरीर सौंपते हुए पीड़ित ने कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने की चारधाम यात्रा को लेकर अहम बैठक, फिर यमुनोत्री में यात्रा का हाल जानने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे, कहा- 'लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी'

 

नवनीत बिष्ट ने बताया कि 20 जुलाई की रात उनके घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी गई। उन्होंने कहा कि बिठौरिया निवासी दो लोगों ने वर्ष 2021 में उनके थल सेना से सेवानिवृत 77 वर्षीय ससुर नंदन सिंह राणा को अपमानजनक और आत्महत्या को उकसाने वाले पत्र डाक से भेजे थे। इस बात को लेकर उनका विवाद चल रहा है। उन्हें शक है कि रंजिश के चलते आरोपियों ने किसी साथी से उनकी कार को आग लगवाई है, और दवा है कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड भी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर में हुये हादसे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत को जौलीग्रांट के अस्पताल में किया गया भर्ती, कमर और गर्दन में आई चोट

 

वही पीड़ित के ससुर ने तहरीर देते हुए बताया कि घटना के बाद से उन्हें भी मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बेखौफ बदमाश ने कार सवार से लिफ्ट लेकर लूटी नकदी और सामान, पुलिस तलाश में जुटी।