उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में फर्जी प्रमाणपत्र रैकेट का भंडाफोड़: सोसाइटी 2007 से निष्क्रिय, फिर भी जारी हो रहे थे जाति व निवास प्रमाणपत्र — एफआईआर के आदेश

हल्द्वानी न्यूज़– स्थाई प्रमाणपत्रों के सत्यापन अभियान के दौरान प्रशासन ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। जांच के दौरान एक आवेदन में अंजुमन मोमिन अंसार, आज़ाद नगर, नैनीताल द्वारा जारी कथित “प्रमाणपत्र” प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोसाइटी की सत्यापन प्रक्रिया शुरू की।

 

 

सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, एसडीएम हल्द्वानी तथा तहसीलदार हल्दीवानी की संयुक्त टीम द्वारा सोसाइटी के पंजीकृत पते का फिजिकल सत्यापन किया गया, जहां सोसाइटी मौजूद नहीं पाई गई। स्थानीय जांच में यह तथ्य सामने आया कि रईस अहमद अंसारी, जो साहूकर लाइन में दुकान चलाता है, सोसाइटी के नाम पर अवैध तरीके से प्रमाणपत्र जारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इस विभाग में छः माह की अवधि तक हड़ताल पर पाबंदी, अधिसूचना जारी

 

 

पूछताछ में रईस अहमद अंसारी ने यह स्वीकार किया कि वह वर्ष 2007 से ऐसे प्रमाणपत्र जारी कर रहा है। रिकॉर्ड सत्यापन में यह भी पाया गया कि सोसाइटी 2007 से नवीनीकृत नहीं है और उसके अध्यक्ष एवं महासचिव का कई वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, अर्थात सोसाइटी पूर्णतः निष्क्रिय एवं अवैध स्थिति में है। इसके बावजूद, अवैध रूप से सोसाइटी का संचालन कर लोगों को जाति, जन्म एवं निवास प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज जारी किए जा रहे थे, जबकि सोसाइटी को ऐसा करने का कोई कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बच्ची का पीछा करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 250 CCTV खंगालने पर अश्लील हरकत करने वाले की मिली लोकेशन

 

 

टीम द्वारा मौके से संबंधित सभी दस्तावेज सीज़ कर लिए गए हैं। साथ ही प्रमाणपत्र रसीद में अंकित फोन नंबर पर कॉल करने पर भी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की गई, जिससे फर्जी प्रमाणपत्र नेटवर्क की पुष्टि हुई।

 

 

एसडीएम हल्द्वानी ने तहसीलदार को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर जारी सभी जाति प्रमाणपत्रों की तत्काल जांच की जाए। इसके अलावा रईस अहमद अंसारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- होलिका दहन/होली पर्व एवं वीकेंड हेतु 13 से 16 मार्च तक हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

 

 

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध प्रमाणपत्र जारी करने और उनका उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस सोसाइटी से जुड़े सभी मामलों, गतिविधियों और लाभार्थियों की जांच जारी है।

 

 

जांच एवं छापेमारी कार्रवाई में गोपाल सिंह चौहान (नगर मजिस्ट्रेट), राहुल शाह (उपजिलाधिकारी हल्द्वानी) एवं तहसीलदार हल्द्वानी मौजूद रहे।