उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड के मशहूर कहानीकार सुभाष पंत का निधन, साहित्य जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित कहानीकार सुभाष पंत का आज सुबह निधन हो गया। नेशविला रोड स्थित आवास पर 86 वर्षीय पंत ने अंतिम सांस ली। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार होगा। साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आगे खिसक सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव, ओबीसी आरक्षण का अभी तक नहीं हो पाया है निर्धारण

 

सुभाष पंत को एक रात का फासला, छोटा हुआ आदमी, एक का पहाड़ा, पहाड़ चोर, मुन्नी बाई की प्रार्थना, पहाड़ की सुबह, सुबह का भूला, सिंगिंग बेल, इक्कीसवीं सदी की एक दिलचस्प दौड़ जैसी कृतियों ने विशेष पहचान दिलाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां करंट लगने से दो लाइनमैनो की हुई मौत

 

बीते मार्च में उत्तराखंड भाषा संस्थान की ओर से आयोजित साहित्योत्सव में उन्हें उत्तराखंड साहित्य भूषण समान से नवाजा गया था। इस दौरान उन्होंने एक सत्र में उत्तराखंड आंदोलन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की सराहना की थी। उनका कहना था कि इससे उत्तराखंड आंदोलन को नई पीढ़ी बारीकी से जान पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत से भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने इस निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी पर लगाए सनसनीखेज आरोप, पढ़े खबर

 

प्रदेश के शहादत भरे इतिहास की जानकारी हमारे बच्चों को होनी ही चाहिए। उन्हें अपनी विभूतियों के बारे में भी जानना चाहिए।