उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- ढेला मार्ग जाम करने पर पांच नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा

रामगनर न्यूज़– सांवल्दे पूर्वी में हमलावर बाघ को नहीं पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार सुबह पांच बजे ढेला मार्ग बंद कर धरना प्रदर्शन किया। रास्ता बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

राहगीरों को परेशान होता देख ग्रामीणों ने अधिकारियों को बाघ को पकड़ने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और आधा मार्ग छोड़कर धरना जारी रखा। तीन घंटे तक आवाजाही ठप रहने से लोग परेशान रहे। सड़क जाम करने पर पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सांवल्दे क्षेत्र में बाघ की दहशत के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। लोग हमलावार बाघ को पकड़ने की लगातार मांग कर रहे हैं। हमलावर बाघ के नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह पांच बजे से सांवल्दे बैरियर के पास ढेला मार्ग को बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बाघ दो हमले कर चुका है जिसमें एक वनकर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरे कर्मी का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं पर विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। राहगीरों को परेशान होता देख ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे आधा रास्ता छोड़कर यातायात सुचारु कर दिया और धरना जारी रखा। ग्रामीणों ने वनाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर हमलावर बाघ को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां मंडप में बैठी लड़की के निकलने लगे आंसू, जब एसडीएम ने बताई दूल्हे की सच्चाई, जाने पूरा मामला

ग्रामीणों ने बाघ के नहीं पकड़ने जाने पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पर्यटन गेट को बंद करने की चेतावनी दी है। धरना देने वालों में सरस्वती जोशी, ललित उप्रेती, भुवन चंद्र, गीता देवी, ऊषा देवी, हेमा पांडे, रागिनी, बालम, विमला देवी, गिरीश चंद्र बौड़ाई, प्रकाश पांडे, सुरेंद्र नेगी, संजय मेहता, कौशल्या चिनियाल, सरस्वती जोशी आदि रहीं। वहीं, बिजरानी रेंज के रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सांवल्दे क्षेत्र में बाघ के हमले की घटना के बाद ग्रामीण बार-बार ढेला मार्ग को बंद कर रहे हैं। इससे बीते दो दिनों में 90 जिप्सियां ढेला और झिराना जोन में नहीं जा सकी हैं। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर सांवल्दे पूर्वी निवासी भुवन चंद्र, बालम सिंह थापा, तारा दत्त बेलवाल व सांवल्दे पश्चिमी निवासी महेश चंद्र जोशी व तुलसी देवी के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लापता टाटा मोटर्स में कार्यरत कर्मी की हत्या कर जंगल में फेंका था शव, ब्लाइंड मर्डर में एक बार फिर CCTV ने दी संजीवनी, आरोपी गिरफ्तार

चांदनी जोन के विरोध में आज होगी महापंचायत

रामनगर/कालाढूंगी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज में चांदनी पर्यटन जोन शुरू होने जा रहा है। वहीं, जोन का विरोध कर रहे ग्रामीण रविवार सुबह 11 बजे गैबुुआ में महापंचायत करेंगे। ग्रामीणों की मांग को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने भी समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (अच्छी खबर) समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन होंगे ऑनलाइन, इस पोर्टल में करना होगा आवेदन