हल्द्वानी- गौलापार-तीनपानी बाईपास पर भीषण सड़क हादसा: ट्रक-कार भिड़ंत में पांच लोग गंभीर घायल, ट्रेंचिंग ग्राउंड कट फिर बना हादसे का कारण

हल्द्वानी न्यूज़- गौलापार-तीनपानी बाईपास पर शनिवार सुबह एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास स्थित खतरनाक कट पर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनपानी की ओर से आ रहे ट्रक (UK04CC1857) और कार (UP32MM0530) एक ही समय पर कट से मुड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति में होने के चलते कार ट्रक से जा भिड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास हड़कंप मच गया।
घायलों की पहचान लखनऊ निवासी राजन पांडे पुत्र अर्जुन पांडे, शिवम पांडे, देवेंद्र पांडे, शगुन पांडे पत्नी देवेंद्र पांडे और अनक दुबे पुत्र प्रभा शंकर के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि यह कट पहले भी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है। स्थानीय नागरिकों ने एक बार फिर इस कट को लेकर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस स्थान पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए स्पष्ट संकेतक, स्पीड ब्रेकर और पुलिस की तैनाती नहीं की जाती, तब तक यहां दुर्घटनाएं होती रहेंगी।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस संवेदनशील स्थल पर जल्द से जल्द सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
