पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी एस्कॉर्ट से टकराई, बाल-बाल बचे—सुरक्षित पहुंचे देहरादून

मेरठ/देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। दिल्ली से देहरादून लौटते समय उनकी इनोवा कार मेरठ के एमआईईटी कॉलेज के पास आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट से टकरा गई। हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला दिल्ली से देहरादून जा रहा था। मेरठ सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट मुहैया कराई गई थी। हाईवे पर भारी यातायात के बीच एस्कॉर्ट हूटर बजाते हुए आगे चल रही थी। इसी दौरान एमआईईटी कॉलेज के सामने एस्कॉर्ट वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा गाड़ी उससे जा टकराई।
हादसे के बाद तत्काल ही पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी में बिठाकर काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना किया गया। उनकी कार को परतापुर पुलिस की मदद से टोयोटा की एजेंसी में खड़ा कराया गया है।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने खुद हरीश रावत से बातचीत की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एस्कॉर्ट की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से यह टक्कर हुई थी। पूर्व मुख्यमंत्री को एस्कॉर्ट की सुरक्षा में देहरादून तक सुरक्षित भेज दिया गया है।
