उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत; चालक फरार

तेज रफ्तार कार ने सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास मारी टक्कर, चालक फरार — पुलिस ने वर्कशॉप मालिक को लिया हिरासत में

देहरादून न्यूज़- शिमला बाईपास रोड पर शनिवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौत हो गई, जबकि उनका साथी ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सेंट ज्यूड्स स्कूल के पास हुआ।

 

 

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र बिष्ट और उनके साथी ऋतिक, ओमी सजवाण व वैभव रावत अपने मित्र वासू का जन्मदिन मनाने के बाद कार्यालय से लौट रहे थे। सभी ने सेंट ज्यूड्स चौक के पास स्थित श्री गणेश प्रॉपर्टी कार्यालय में केक काटने के बाद घर जाने के लिए बाहर कदम रखा ही था कि अचानक तेज रफ्तार निशान माइक्रा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ चलती कार में गैंगरेप के मामले में आया नया मोड़, जानिए ये क्या बोल रही है पुलिस, चौंक जाएंगे आप

 

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेंद्र कार के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि ऋतिक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उन्हें तत्काल वेलमेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ कुमाऊँ कमिश्नर ने मारा छापा, मचा हड़कंप

 

 

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर कार को बरामद कर लिया। जांच में पता चला कि वाहन वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आया हुआ था। पुलिस ने वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  (ब्रेकिंग न्यूज़) - एक बार फिर देश के 11 राज्यों में बड़ा कोरोना, रहे सावधान!

 

 

सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि हादसे के आरोपित की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

 

 

जितेंद्र बिष्ट वर्ष 2018 में एबीवीपी से डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे। उनके निधन की खबर से छात्र नेताओं और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है।