एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारने वाले चार आरोपी खनन गिरफ्तार।
एसडीएम काशीपुर की गाड़ी पर टक्कर मार कर फरार हुए चार खनन माफियाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के दौरान उपयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। बीती 22 दिसंबर को एसडीएम अभय प्रताप सिंह टीम के साथ खनन वाहनों की चेकिंग के लिए जैतपुर मोड़ पर पहुंचे। इसी दौरान खनन से भरी कुछ गाड़ियां कुंडेश्वरी की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जिनको रोकने के लिए जैसे ही एसडीएम गाड़ी से उतरने वाले थे। उसी दौरान एक क्रेटा गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने एसडीएम के चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया था।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर मानपुर रोड से घटना में शामिल रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद, शाहरुख अली पुत्र अफसर अली, अरबाज पुत्र भूरा, अरशद पुत्र चंदा निवासी गण घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, एसआई देवेंद्र सामंत, एसआई संतोष देवरानी, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, गिरीश मठपाल आदि शामिल रहे।