उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ में 24 अगस्त को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अस्मिता मिश्रा करेंगी उपचार

लालकुआँ न्यूज़- क्षेत्रवासियों के लिए एक अहम स्वास्थ्य पहल के तहत लालकुआँ नगर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 24 अगस्त 2025 (रविवार) को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालकुआँ में आयोजित होगा।

 

 

शिविर का संचालन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा की पुत्रवधू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रह चुकीं, प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अस्मिता मिश्रा द्वारा किया जाएगा। वह सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मरीजों का निःशुल्क परामर्श व उपचार करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल ने सीएम हेल्पलाइन 1905 के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से की वार्ता, पुलिस कार्यवाही का लिया फीडबैक

 

 

शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ

इस दंत शिविर में दांत से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं का निःशुल्क इलाज व परामर्श दिया जाएगा। इनमें प्रमुख हैं—

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान, यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी

कैविटी (कीड़ा लगना)

मसूड़ों की सूजन व पायरिया

दांतों का दर्द और सेंसिटिविटी

दांतों की सफाई व अन्य दंत रोग

शिविर का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को दांतों की देखभाल के प्रति जागरूक करना और समय रहते उचित उपचार उपलब्ध कराना है। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रवासियों को विशेषज्ञ सेवाओं से लाभान्वित करना भी इसका मकसद है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चारधाम की यात्रा पर आया युवक नहाने के दौरान नदी में बहा, नहीं लगा कोई सुराग

 

 

संपर्क सूत्र

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग 8445316817 पर संपर्क कर सकते हैं।

आयोजकों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ इस निःशुल्क दंत शिविर में पहुँचकर लाभ उठाएँ और स्वस्थ मुस्कान की ओर कदम बढ़ाएँ।