उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता में सैनिक परिवारों के लिए खुला निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सोल्जर बोर्ड के अधिकारियों ने बांटी पुस्तकें

लालकुआं न्यूज़- बिन्दुखत्ता में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पूर्व सैनिकों एवं सैनिक परिवारों के बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया, इस मौके पर एक दर्जन प्रशिक्षणकारी बच्चों को कंप्यूटर से संबंधित निशुल्क पुस्तकें भी वितरित की गई।

 

आईटीडीए सेंटर काररोड बिन्दुखत्ता में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रमेश सिंह ने पूर्व सैनिकों एवं सैनिक परिवारों के लिए कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ करते हुए उक्त केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सैनिक परिवारों के बच्चों को पुस्तकों का वितरण भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ कार में चल रहा था एसी, शीशे पर थी धुंध, अंदर इस हाल में थे युवक-युवती

 

इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रशिक्षण से लेकर पुस्तक वितरण तक की व्यवस्था बच्चों को निशुल्क प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर सहायक अधिकारी पुष्कर सिंह भंडारी, अधिकारी कैप्टन उमेश पंत ने आईटीडीए के तहत चलाई जा रही उक्त योजना के सम्बंध में सैनिक परिवारों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस मौके पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कंप्यूटर क्लास की बुक, बैक का वितरण किया गया और साथ ही बताया कि पूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिक परिवारों वीर नारियों परिवारों के लिए सैनिक कल्याण निदेशालय देहरादून द्वारा हर ब्लॉक में एक कंप्यूटर सेंटर खोलने का निर्देश हुआ था। जिसके तहत हल्द्वानी ब्लॉक के बिंदुखत्ता में पूर्व सैनिक संगठन बिंदुखत्ता एवं सोल्जर बोर्ड के प्रयासों के चलते यह संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नशे में कार चला रहे युवकों ने युवती से की अभद्रता, मौके पर पहुंची सीपीयू ने कार को सीज कर युवकों को किया पुलिस के सुपुर्द।

 

बताया गया कि इस समय दर्जनों बच्चे व पूर्व सैनिक इसका लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन खिलाफ सिंह दानू, कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, सूबेदार खिलाफ सिंह रावत, सूबेदार लक्ष्मण सिंह नैनवाल, सूबेदार रणजीत सिंह और सूबेदार गोपाल सिंह सहित पूर्व सैनिक व उनके परिजन मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो सवार महिला की मौत, पति व बच्चा सुरक्षित।