हल्द्वानी में 10 हजार राशन कार्ड निरस्त, ई-केवाईसी न कराने पर बंद हुआ मुफ्त राशन वितरण

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी, हल्दूचौड़ और लालकुआं क्षेत्र के हजारों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। ई-केवाईसी न कराने पर क्षेत्रीय खाद्य विभाग ने करीब 10 हजार राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इसका सीधा असर लाभार्थियों पर पड़ा है, क्योंकि अब उन्हें सस्ता गल्ला दुकानों से मिलने वाला मुफ्त राशन मिलना बंद हो गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा पात्र परिवारों को सस्ती दरों पर और अंत्योदय योजना के तहत पूर्णतः निश्शुल्क गेहूं और चावल दिया जाता है, साथ ही नमक मात्र आठ रुपये प्रति किलो की दर से मिलता है। लेकिन ई-केवाईसी अनिवार्यता के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इसे पूरा नहीं किया, जिसके चलते विभाग ने इन कार्डों को सॉफ्टवेयर से हटा दिया।
पूर्ति विभाग के अनुसार, अब लोग तेजी से ई-केवाईसी कराने के लिए सामने आ रहे हैं। रामपुर रोड स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय में प्रतिदिन 30 से 40 लोग ई-केवाईसी कराने पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने जानकारी दी कि कार्ड निरस्तीकरण के बाद विभाग द्वारा निरंतर अपील की जा रही है कि सभी पात्र लाभार्थी जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाएं ताकि उन्हें पुनः योजना का लाभ मिल सके।
इस बीच, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री पोषित नमक और दाल योजना के तहत वितरण पर भी रोक लगा दी गई थी। साथ ही नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी बंद कर दी गई थी।
अब आचार संहिता हटने के बाद, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि गांवों में नमक व दाल के पैकेट वितरण के लिए सभी डीलरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों में नए राशन कार्ड बनना भी दोबारा शुरू हो गया है।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे, इसके लिए समय पर ई-केवाईसी करवाना सभी लाभार्थियों के लिए आवश्यक है।
