उत्तराखण्डकुमाऊं,

छात्रवृत्ति पोर्टल पर बार-बार पंजीकरण से अब मिलेगी मुक्ति, एक बार रजिस्ट्रेशन में ही सेव हो जाएगा छात्र- छात्राओं का डाटा

  • छात्रवृत्ति के लिए बार-बार नहीं अपलोड करना होगा डाक्यूमेंट्स
  • एक बार रजिस्ट्रेशन पर लाइफटाइम के लिए सेव हो जाएगा डाटा

हल्द्वानी न्यूज़- पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्र-छात्राओं को अब राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (एक बार पंजीकरण) करना अनिवार्य हो गया है। इससे यह सुविधा रहेगी कि विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति के आवेदन के दौरान पोर्टल पर दोबारा प्रमाणपत्र अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग- यहाँ केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत, एक घायल।

 

पंजीकरण के बाद एनएसपी में छात्र-छात्राओं का डाटा लाइफटाइम के लिए सेव हो जाएगा। शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति का ऑनलाइन आवेदन करने वाले एससी, ओबीसी व ईबीसी वर्ग के लोगों को अब राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) में वन टाइम पंजीकरण करना होगा।

 

पहले भी पोर्टल में इसका आप्शन होता था, लेकिन यह विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं किया गया था, लेकिन इस बार इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क पर नाच रहे बारातियों को रौंदा, एक की मौत, 31 घायल

 

दरअसल, पूर्वदशम या दशमोत्तर छात्रवृत्ति की सुविधा लेने के लिए विद्यार्थियों को हर साल पोर्टल खुलने के बाद आवेदन करना होता है, जिसमें आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो समेत शैक्षिक योग्यता के सभी दस्तावेज अपलोड करने पड़ते थे, लेकिन अब विद्यार्थियों को सिर्फ हर साल पोर्टल में जाकर पंजीकरण नंबर डालना पड़ेगा, जिसके बाद उनकी छात्रवृत्ति का आवेदन का नवीनीकरण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- इंतजार खत्म, नैनीताल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे, सफेद हुई नैना पीक

 

समाज कल्याण आईटी सेल के नोडल अधिकारी गोरधन सिंह ने बताया कि सोमवार को सभी जिला समाज कल्याण अधिकारी को ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) का प्रशिक्षण दे दिया गया है। इनके माध्यम से जिलेभर के स्कूलों, कालेजों व संस्थानों के प्राचार्यों व अधिकारियों को इसके बारे में बताया जाएगा।