उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल : कड़े सुरक्षा पहरे में सम्पन्न हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा, SSP मीणा ने स्वयं लिया इंतजामों का जायजा

नैनीताल न्यूज़- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय लिखित प्रतियोगिता परीक्षा रविवार, 21 सितम्बर 2025 को जनपद नैनीताल में कड़ी सुरक्षा और सतर्क निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

 

 

परीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा स्वयं नैनी वैली, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, क्वीन पब्लिक स्कूल समेत कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। SSP ने मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  "मैं अपनी मंजिल पर पहुंच गया और आप भी", बधाई हो!

 

 

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

👉 सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
👉 परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग के लिए DFMD, HHMD और फ्रिस्किंग प्रक्रिया अनिवार्य रूप से लागू रही।
👉 परीक्षा केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जिलाधिकारी के निर्देश पर सुखी नदी पर डायवर्जन कार्य शुरू, उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

 

 

सतर्क निगरानी और तकनीकी व्यवस्था

👉 जनपद एलआईयू और एसओजी लगातार सक्रिय रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे रही।
👉 परीक्षा केंद्रों के भीतर CCTV कैमरों एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की विशेष व्यवस्था की गई।
👉 सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही।

 

 

SSP का सख्त संदेश

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के मुकुल ने चार बार पास की यूपीएससी की परीक्षा

SSP मीणा ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने नोडल अधिकारियों और पुलिस टीम को समय-समय पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

 

 

नैनीताल पुलिस की सख्त निगरानी और तैयारियों के चलते परीक्षा जनपद में शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हुई।