उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ लड़की को प्यार में मिला धोखा, तो बॉयफ्रेंड की स्कूटी में लगा दी आग, जाने पूरा मामला

हल्द्वानी न्यूज़- युवा पीढ़ी विपरीत आकर्षण के चलते कई बार ऐसे कदम उठा ले रही है, जिसके चलते उन्हें नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही जगहंसाई भी हो रही है। ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आई है।

प्यार में धोखा खाने के बाद लड़की ने बॉयफ्रेंड की स्कूटी में आग लगा दी। जानकारी में पता चला कि वो स्कूटी भी बॉयफ्रेंड की नहीं थी बल्कि युवक अपने दोस्त से स्कूटी मांगकर लाया था। स्कूटी में आग लगने की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को अभी इस मामले में शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ रेस्टोरेंट के बाहर दो गुटों में चले लात-घुसे, पुलिस ने लिया युवक और युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

मिली जानकारी के अनुसार, घटना हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित ठंडी सड़क की है। सड़क किनारे धू-धूकर जलती स्कूती को देख लोगों में खलबली मच गई। यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठंडी सड़क स्थित पार्क के पास एक युवक लड़की से मिलने पहुंचा। कुछ देर बात करने के बाद दोनों की आपस में बहस होने लगी। कथित तौर पर प्यार में धोखा मिलने से नाराज लड़की ने पहले बॉयफ्रेंड की स्कूटी को गिराया, फिर उसमें आग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) गौला खनन एवं संघर्ष समिति से जुड़े वाहन स्वामियों ने आरटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

बताया जा रहा है कि लड़का अपने दोस्त से उसकी स्कूटी मांगकर लाया था। स्कूटी में आग लगते ही दोनों वहां से भाग निकले। स्कूटी में आग लगी देख राहगीरों ने किसी तरह पानी डालकर आग को बुझाया। वक्त रहते आग बुझा ली गई वरना पेट्रोल टैंक के फटने से बड़ा हादसा भी हो सकता था। भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा ने इस बारे में कहा कि इस मामले में अभी तक शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस तारीख से जन्म प्रमाण पत्र हुआ अब अनिवार्य, पढ़े पूरी खबर