उत्तराखण्डगढ़वाल,

पहाड़ पर दर्दनाक हादसा: चट्टान टूटकर जेसीबी मशीन पर गिरने से ऑपरेटर की मौत, देखे वीडियो

गोपेश्वर न्यूज़- हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर सड़क निर्माण कार्य में कटिंग के दौरान चट्टान टूटकर जेसीबी मशीन पर गिरने से आपरेटर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे तत्काल पत्थरों के नीचे के निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ ले गए।

आपरेटर के सिर में गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अमर सिंह पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ युवक का अपहरण कर बेलबाबा के जंगल में हाथ-पैर बांध कर फेंका

हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण सीमा सड़क संगठन के अधीन केसीसी बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। सोमवार दोपहर को जेसीबी मशीन से सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक से मशीन के ऊपर भारी भरकम चट्टान गिर गई। इससे मशीन आपरेटर पत्थरों के नीचे दब गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बकरी के पैसे नहीं चुकाए तो तालाब में डुबोकर कर दी बुजुर्ग की हत्या, थराली पुलिस ने किया बुजुर्ग की मौत का खुलासा

 

 

वहां मौजूद अन्य लोगों ने पत्थरों के नीचे दबे आपरेटर अमर सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी मुखेरिया, थाना तलवाडा, जिला होशियारपुर पंजाब को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेाशीमठ पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(गजब हाल) यहाँ गैस की चल रही थी कालाबाजारी, गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को लगाया जा रहा था चुना,पढ़ें पूरी खबर।

 

बता दें कि इससे पहले भी बाईपास निर्माण के दौरान भी पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन होने से जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हुई थी, जबकि वहां मौजूद मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी।