उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्दूचौड़- लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज हल्दूचौड़ में हिंदी दिवस सप्ताह पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभागी हुए सम्मानित

हल्दूचौड़ न्यूज- लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हिंदी दिवस सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीमा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

 

 

हिंदी दिवस सप्ताह के दौरान लघु कथा प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) यहाँ 26 यात्रियों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 13 की मौत, 13 घायल, दिल दहलाने वाली तस्वीरें

 

 

लघु कथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया बिष्ट (बीए प्रथम सेमेस्टर) और द्वितीय स्थान यामिनी जोशी (बीए पंचम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

 

 

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल कश्यप (बीए पंचम सेमेस्टर) और द्वितीय स्थान चंद्रपाल (बीए पंचम सेमेस्टर) को मिला।

 

 

काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया बिष्ट (बीए प्रथम सेमेस्टर) रही, जबकि द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से यामिनी जोशी (बीए पंचम सेमेस्टर) एवं भावना पाठक (बीए तृतीय सेमेस्टर) को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ निवासी युवक की अज्ञात लोगों द्वारा सिर में चोट मारने से हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

 

निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज जोशी, डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. सुनीता भंडारी और डॉ. वीरेंद्र सिंह दानू सम्मिलित रहे।

 

 

समापन समारोह में वक्ताओं ने हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखे। डॉ. प्रदीप मंडल ने हिंदी के वैश्विक स्वरूप पर प्रकाश डाला, डॉ. मनोज जोशी ने प्राचीन ग्रंथों की प्रासंगिकता बताई, डॉ. सुनीता भंडारी ने राजभाषा हिंदी के विविध पहलुओं पर विचार साझा किए और डॉ. वीरेंद्र सिंह दानू ने ‘मां’ की महत्ता पर विशेष वक्तव्य दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहां 8 और 9 दिसबर रहेगी स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी

 

 

इस अवसर पर विजेताओं को प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सीमा श्रीवास्तव एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. बीना मथेला ने पुरस्कृत किया। साथ ही प्रो. मथेला ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना शाह ने किया।

 

 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।