उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहां सांड से टकराकर स्कूटी सवार नलकूप विभाग के मिस्त्री की हुई मौत, हेलमेट भी नहीं बचा पाया

हल्द्वानी न्यूज़- सांड लगातार दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है वहीं पर प्रशासन द्वारा आवारा जानवरों को गौशाला में रखने के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन गौशालाओं की क्षमता कम होने के चलते कई जानवर अभी भी सड़कों पर घूम रहे हैं, जिनकी वजह से हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

 

लालकुंआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग मोटाहल्दू पर अंधेरे में अचानक सांड से टकराकर स्कूटी सवार नलकूप विभाग के मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बेहद दुःखद) यहाँ सड़क दुर्घटना में दो रेंजरों समेत चार की मौत, नई गाड़ी का ट्रायल कर रहे थे अधिकारी

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत सुख सागर उम्र 34 वर्ष पुत्र कैलाश सागर अपने रिश्तेदार को खाना देने गया था। वापसी के दौरान रात करीब 10:00 बजे मोटाहल्दू में सांड से टकरा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आदमखोर गुलदार को देखते ही मारने के लिये शिकारी तैनात, 3 साल के मासूम बच्चे को बनाया था निवाला

 

सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था बावजूद इसके सुख सागर के सिर और छाती में गंभीर चोट लगी थी। आनन-फानन में उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।