उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ चॉकलेट के सेलिब्रेशन पैक की एक्सपायरी डेट में छेड़छाड़ कर दुकानदार ने ग्राहक को थाम दी, ग्राहक ने कराई शिकायत दर्ज

हल्द्वानी न्यूज- हल्द्वानी के राजपुरा में स्थित एक दुकान में चॉकलेट के सेलीब्रेशन पैक की एक्सपायरी डेट में छेड़छाड़ कर दुकानदार ने ग्राहक को थमा दी गई। ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा- 14 किमी के सफर में बस चालक ने 12 बार रोकी थी बस, चढ़ा लिए थे 60 यात्री, अल्मोड़ा हादसे की पूरी कहानी

रविवार को राजपुरा निवासी सिया देवी ने पास की वक दुकान से चॉकलेट का सेलीब्रेशन पैक खरीदा। सेलीब्रेशन पैक घर ले जाकर बच्चों को दिया। बच्चों ने जब चॉकलेट खाई तो उसमें दुर्गंध आ रही थी। बच्चों की शिकायत पर पिता ने सेलीब्रेशन पैक के डब्बे को चेक किया तो चॉकलेट बनने की तिथि 29 सितंबर 2023 और एक्सपायरी डेट 31 मई 2024 दर्ज थी।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अन्य राशियों का हाल, पढ़े आज का राशिफल

वही अंदर चॉकलेट में एमएफजी डेट सितंबर 2022 और एक्सपायरी डेट मई 2023 थी। जब डब्बे की पड़ताल की तो पाया गया कि सेलीब्रेशन पैक में पेन से एक्सपायरी और एमएफजी डेट बदली गई थी। वही दुकान स्वामी बदलाव करते समय यह भूल गया कि अभी 29 सितंबर 2023 आया नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- डीआरएम ने लिया रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा।

वही सिया देवी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कैलाश टम्टा को फोन पर शिकायत की और साथ ही दुकानदार को भी अवगत कराया। वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी।