उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी, जाना घायलों व पीड़ितों का हाल और कहा किसी को बख्शा नही जाएगा

  • सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी, कहा-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

हल्द्वानी न्यूज़- बनभूलपुरा हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी और साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है। यह देवभूमि है। इन लोगों ने कानून तोड़ा है और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में लागू होगी नई व्यवस्था, नवनियुक्त शिक्षकों को पांच साल दुर्गम में अनिवार्य रूप से देनी होगी सेवा, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत

वही कई पत्रकारों को भी बुरी तरह से पीटा गया है। जिस तरह से उनकी हत्या का प्रयास हुआ है। जिन लोगों ने संपत्ति जलाई है। वीडियो फुटेज के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां जो भी सामान एकत्रित किया गया था उस पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- दिल्ली से पिथौरागढ़ को जा रही रोडवेज की बस का हुआ ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 27 यात्री