उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विकास के इन 10 महत्पूर्ण मसलों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

हल्द्वानी न्यूज़ – लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन बिष्ट की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में 10 महत्वपूर्ण मामलों में कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

(1) बिंदुखत्ता को राजश्व गाँव बनाने हेतु प्रकिया प्रारम्भ कर ग्राम स्तरीय कमेटी बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
(2) लालकुआं से हल्द्वानी तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य 15 मार्च से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए और तब तक प्रत्येक सप्ताह गड्ढे भरने के भी निर्देश दिए गए।

(3) गौला नदी द्वारा बिन्दुखत्ता, सुखी नदी द्वारा गौलापार और नंधौर नदी द्वारा चोरगलिया में हो रहे भू कटाव को रोकने हेतु स्थायी तटबंध बनाने हेतु 3.50 करोड़ की धन राशि से शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में अब डीएल बनवाने के लिए देना होगा ऑटोमेटिक टेस्ट, देना होगा 100 रुपये अतिरिक्त यूजर चार्ज

(4) लालकुआं के लाइन पार क्षेत्र बंगाली कॉलोनी, बजरी कंपनी, हाथीखाना और पच्चीस एकड़ क्षेत्र हेतु प्रस्तावित 12.50 करोड़ की पेयजल योजना को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए।
(5) बिंदुखत्ता में प्रारम्भ होने वाले विधुतीकरण हेतु विधुत विभाग द्वारा प्रस्तावित 25 करोड़ की डी पी आर को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।
(6) काठगोदाम के पास से क्षतिग्रस्त गौलापार सिंचाई नहर हेतु तैयार 6 की करोड़ की कार्य योजना से शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ – (खुशखबरी) हल्दूचौड़ में बने 30 बेड के अस्पताल के लिए हुई डॉक्टर व स्टाफ की तैनाती, देखे आदेश

(7) गौलापार में स्वीकृत नकायल पुल और विजयपुर सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।

(8) बिंदुखत्ता में प्रस्तावित मोहन नाथ गोश्वामी स्टेडियम हेतु तैयार पत्रावली जो वन मुख्यालय देहरादून में लंबित है उसके लिये समुचित प्रयास कर अविलम्भ स्वीकृति के निर्देश दिए गए।
(9) तीनपानी से हिरन बाबा मंदिर बिंदुखत्ता तक प्रस्तावित गौला नदी के किनारे निर्माणाधीन 13 किलोमीटर लंबी सड़क में केंद्र सरकार की आपत्तियों का अंतिम निस्तारण कर स्वीकृति के निर्देश दिये गए।
(10) राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धौलाखेड़ा गौरापड़ाव की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अविलम्भ कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उतराखंड- पंतनगर में आयोजित पंतनगर काव्य महोत्सव में ऐसा क्या हुआ..कि हंसते-हंसते सबको रुला गए कवि, देखें वीडियो

जिसमें जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल , उपजिलाधिकार मनीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डारेक्टर योगेंद्र शर्मा, पी डब्लू डी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर, अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा कटारिया और एसडीओ केंद्रीय तराई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।