उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ लालकुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अवैध स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, हुई भारी मात्रा में स्मैक बरामद।

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी पुलिस बहुउद्देशी भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। अभियान के तहत खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं पुलिस ने 172 ग्राम इसमें के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। और पकड़ी गई इसमें की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 लाख रुपए बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः 6 घंटे के बाद आखिरकार खत्म हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा MBPG छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत से उतरी

इसके साथ ही तस्कर जिस पेडलर से इसमें खरीद के ला रहे थे। तस्लीम नाम का वह पेडलर अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है और पकड़े गए दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जो की बरेली से स्मैक लेकर लाल कुआं और उसके आसपास के इलाकों में इसमें तस्करी का काम करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  (लोकसभा चुनाव अपडेट) कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, जाने किस कहां से बनाया उम्मीदवार

पुलिस टीम लालकुआं
1- उ०नि० गौरव जोशी थाना लालकुंआ ।
2- उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल।
3- का0477 ना०पु० विरेन्द्र रौतेला (लालकुंआ) 4- का० 902 ना०पु० चन्द्रशेखर (लालकुंआ)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मेले से लौट रहा पिकअप वाहन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा, एक महिला की मौत, छह घायल।

पुलिस टीम एसओजी
1- हे०का० ना०पु० कुन्दन कठायत (एस०ओ०जी०) 2- हे०का 194 ना०पु० त्रिलोक सिंह (एसओजी) 3- का011 ना०पु० अशोक रावत (एसओजी) 4- कानि0 मानू प्रताप (एस०ओ०जी०) 5-कानि० दिनेश नगरकोटी (एस० ओ०जी०)