उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) गौला खनन एवं संघर्ष समिति से जुड़े वाहन स्वामियों ने आरटीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

हल्द्वानी न्यूज़– गौला खनन एवं संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए पूर्व की भांति वाहनों को संचालित किए जाने की मांग करी।

गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ो वाहन स्वामियों ने आरटीओ कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए, जीपीएस लगाए जाने तथा फिटनेस व अन्य मामलों को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जब गाड़ियों में पहले से ही आर आई डी एफ चिप लगाई गई है तो जीपीएस लगाने की क्या आवश्यकता है?

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में एक दिन में तीन संदिग्ध मौतें, बीएसएफ रिटायर्ड जवान समेत दो शवों का पोस्टमार्टम, एक मामले में जांच जारी

इसके अलावा फिटनेस को लेकर भी वाहन स्वामियों से मोटा पैसा वसूल जाने की कवायद की जा रही है। इसके अलावा वाहन स्वामियों को ओवरलोड ले जाए जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिसका सभी वाहन स्वामी विरोध करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गर्जिया मंदिर परिसर में हुए भीषण अग्निकांड में 35 दुकानें जलकर हुई राख, जाने किस वजह से लगी आग

वही संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष समिति का दल उनसे मिला है और वह पूर्व की भांति वाहनों के संचालन की मांग कर रहा है। फिलहाल उनकी मांगों पर शासन स्तर पर विचार किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब ₹600 में मिलेगा गैस सिलेंडर मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला