उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- सीएम धामी ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का लोकार्पण करने के साथ 18 योजनाओं का किया शिलान्यास

  • जमरानी बांध परियोजना के तहत विस्थापित लोगों को बांटी धनराशि
  • धामी बोले, तरक्की कर रहा उत्तराखंड, निवेश से बढ़ी रोजगार की संभावनाएं

हल्द्वानी न्यूज़– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का लोकार्पण करने के साथ 17218.57 लाख की 18 योजनाओं का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन

इस दौरान जमरानी बांध परियोजना के तहत विस्थापित लोगों को भी धनराशि वितरित की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना से स्थानीय के अलावा तराई भाभर क्षेत्र को भी भरपूर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आज विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है। अनेक क्षेत्रों में निवेश से रोजगार की संभावनाएं बढ़ी है। इसके मद्देनजर सात नवंबर को देहरादून में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ टेंपो चालक बैग लेकर भागा, पकड़ा गया तो दीवार पर पटकने लगा अपना सिर

देश-विदेश के प्रवासी उत्तराखंडी से उनके अनुभव, संघर्ष व उनकी सफलता को लेकर संवाद करेंगे और राज्य में निवेश एवं रोजगार के संभावनाओं के लिए उनके सुझाव भी लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे दो नकाबपोश बदमाश, हमला किया तो भिड़ गया सर्राफा कारोबारी, फिर ऐसे हुए फरार

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू आदि उपस्थित थे।