उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ डीजीपी से मिलने को कांग्रेस नेता पनेरू ने किया फिल्मी ड्रामा, पुलिस को दो बार दिया चकमा, जानें पूरा मामला

हल्द्वानी न्यूज़- एक तरफ कोतवाली में डीजीपी अभिनव कुमार जनता से रूबरू हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बुद्ध पार्क में कांग्रेस नेता हरीश पनेरू को डीजीपी से न मिलने के लिए रोका गया था। करीब तीन बजे पनेरू पुलिस को चकमा देकर सर्किट हाउस के लिए निकल गए। पुलिस ने पीछा कर काठगोदाम में पनेरू की गाड़ी रोकी लेकिन गाड़ी में वह नहीं मिले। वह फिर चकमा देकर सर्किट हाउस पहुंचने में सफल तो हो गए लेकिन वहां पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

 

 

बता दें कि 20 सितंबर को ओखलकांडा ब्लाक के खनस्यू में एक दारोगा और पुलिस कर्मियों ने मनमोहन सिंह नामक युवक को थाने में बुलाकर पीटा था। इस मामले में दो पुलिस वालों को हटाया गया। लेकिन कांग्रेस नेता हरीश पनेरू दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह बृहस्पतिवार को डीजीपी से मिलना चाहते थे। परंतु उन्हें जनसंवाद में नहीं आने दिया गया। एसपी क्राइम हरबंश सिंह ने पनेरू को बुद्ध पार्क के पास रोककर उन्हें दो बजे डीजीपी से मिलवाने का आश्वासन दिया। जनसंवाद के बाद करीब तीन बजे डीजीपी बुद्ध पार्क के सामने से ही सर्किट हाउस निकल गए, पुलिस ने उन्हें डीजीपी से नहीं मिलाया। इस पर पनेरू भड़क गए और सर्किट हाउस जाने को निकलने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर उपचुनाव 11 राउंड- यहां क्लिक करके जाने कौन है आगे

 

 

इसे लेकर पनेरू और उनके समर्थकों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। कुछ देर बहस करने के बाद पनेरू वापस बुद्ध पार्क लौट गए। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली ही थी कि पनेरू के बुद्ध पार्क से भागने की सूचना मिली। यह सुन पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। सभी लोग पैदल ही पार्क के पीछे पनेरू की तलाश करने लगे। उनके वहां न मिलने पर फोर्स गाड़ियों से सर्किट हाउस की तरफ रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ SSB भर्ती परीक्षा में धांधलेबाजी कर फर्जी तरीके से शामिल होने के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

वहीं सूचना मिलने पर काठगोदाम पुलिस ने गौलापुल से पहले ही पनेरू की गाड़ी रोक ली लेकिन कांग्रेसी नेता उसमें नहीं मिले। ये पुलिस के लिए दूसरा चकमा था। कुछ समय बाद सूचना मिली कि पनेरू किसी तरह सीधे सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। हालांकि वहां भी पुलिस ने उन्हें डीजीपी तक नहीं पहुंचने दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां पार्क में खेलने गए कांस्टेबल का 10 वर्षीय बेटा अचानक हुआ लापता, पुलिस तलाश में जुटी