उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ नगर निगम की टीम ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर पकड़े आठ सांड, पिछले हफ्ते एक युवक की गई थी जान

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने शनिवार को पशुपालन विभाग की मदद से नैनीताल रोड पर सांडों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। पहले दिन आठ सांड पकड़े गए। जिन्हें बाजपुर स्थित निजी गोशाला में भेजा गया। वही बेहोशी की डोज लगाने के बावजूद सांड बेकाबू हो रहे थे। इस दौरान कई बार निगम के सफाई कर्मचारी भी जोखिम में नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अधिकारियों के सामने लकड़ी तस्कर की पत्नी गिड़गिड़ाते हुए बोली, साहब पति का इलाज करवा दो, मैं वचन देती हूं कि इन्हें कभी जंगल नहीं जाने दूंगी

हल्द्वानी की सड़कों पर बेसहारा पशुओं की मौजूदगी लोगों के लिए नया खतरा बन चुकी है। बीते बुधवार को शिवालिक विहार निवासी एक युवक ने सांड के हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया था। दूसरी तरफ रात के समय में बड़ी गाड़ियों कई बार गोवंशीय पशुओं को टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दस जुलाई तक हो सकेंगे कर्मचारियों के तबादले, आदेश जारी

इस स्थिति में गोसेवक ही इन बेजुबानों के लिए सहारा बनते है। वहीं, शनिवार सुबह 10 बजे से वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने नैनीताल रोड पर सांडों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। पशुपालन विभाग की मदद से इन्हें पहले बेहोशी का हल्का इंजेक्शन भी लगाया गया। उसके बावजूद भारी-भरकम सांडों को काबू कर गाड़ी में डालने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्‍कर, ड्राइवर की मौत, 10 घायल, हल्द्वानी जाते समय हुआ हादसा

वहीं, निगम प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लोगों को आतंक से मुक्ति मिल सके।