उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- वन विकास निगम द्वारा कटान व ढुलान का बकाया नहीं दिए जाने पर ठेकेदारों ने वन विकास निगम के कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन, ज्ञापन देकर करी ये मांग

हल्द्वानी न्यूज़ – जंगलों से वन निगम के डिपो तक लकड़ी पहुंचाने वाले ठेकेदार व मजदूरों को लंबे समय से कार्य का भुगतान समय से ना होने के कारण वह बेहद परेशानी में आ गई है। जिसके चलते सभी ठेकेदारों ने वन विकास निगम के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और कार्यवाही किए जाने की मांग करी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- गढ़वाल रेंज में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तबादले, बड़ी संख्या में पहाड़ पर दी तैनाती

जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी, रामनगर, हल्द्वानी सहित अन्य इलाकों के जंगलों से वन निगम इमारती लकड़ी के कटान का काम करता है और उसके ढलान के लिए 50 से ज्यादा ठेकेदार और 500 से ज्यादा मजदूर काम करते हैं। लेकिन इन्हें पिछले वर्ष दिसंबर से कोई भी धनराशि का भुगतान नहीं किया गया है जिसमें ठेकेदारों का 8 करोड़ और मजदूरों का 7 करोड़ रुपए बकाया है। जिसके चलते इस काम को करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ठेकेदारों का कहना है कि दिसंबर से अब तक का भुगतान ना होने की वजह से लाखों रुपया पेट्रोल पंप पर भी बकाया है अब काम के लिए डीजल मिलना भी मुश्किल हो गया है लिहाजा वन विकास निगम से उनके बकाया भुगतान की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में भुवन चंद्र पनेरु, आदित्य साहनी, पूरन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह परिहार, कविराज सिंह धामी, भीष्म गांधी, मुख्तार, मोहन बजेठा, हयात सिंह डसीला, पुष्पा तिवाड़ी, रमेश बिष्ट, दयाल पांडेय, अशोक पंत, रवीश गढ़कोटि, करण सजवाण शामिल रहे।