उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – (अच्छी खबर) रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआं से अमृतसर एक्सप्रेस के संचालन का TIME- TABLE हुआ निर्धारित, पढ़े खबर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15015/15016 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस का संचलन 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से तथा 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से चलाई जाएगी।

15015 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 14.18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20.30 बजे, अम्बाला से 22.10 बजे, लुधियाना से 23.56 बजे तथा दूसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.55 बजे छूटकर अमृतसर 02.20 बजे पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पोती निकली अपनी दादी की हत्यारन, प्‍यार के रास्‍ते में आ रही थी दादी, ऐसे हुआ खुलासा, दोनों गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

वापसी यात्रा में 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर जलन्धर सिटी से 07.07 बजे, लुधियाना से 08.12 बजे, अम्बाला से 10.05 बजे, सहारनपुर से 11.25 बजे, मुरादाबाद से 15.00 बजे तथा रूद्रपुर सिटी से 16.50 बजे छूटकर लालकुआँ 17.35 बजे पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां कांवड़ यात्रियों को ढाबा स्वामी ने खिलाया लहसून-प्याज का खाना, कावड़ यात्रियों ने ढाबे पर जमकर किया हंगामा, तोड़ डाली कुर्सी और मेज, पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, सवारियों में मची चीख पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सबकी जान