उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- भारी बारिश को लेकर हल्द्वानी प्रशासन अलर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट, SDM और तहसीलदार फील्ड में डटे

हल्द्वानी में सुबह से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में हल्द्वानी प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है। कल सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) दीपावली से पहले मिलेगा कर्मचारियों को बोनस ओर डीए, वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजी फाइल

 

 

देर रात सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने पुलिस की टीम के साथ कलसिया नाला, रकसिया नाला, देवखड़ी नाला और चंबल पुल की तरफ पहाड़ की ओर से आने वाले नाले का निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में आयोजित दो दिवसीय पखावज कार्यशाला का स्कूली बच्चों एवं संगीत प्रेमियों ने उठाया लुफ्त

 

 

उन्होंने नाले के किनारे रहने वाले लोगों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीम भी प्रशासन के साथ लगातार लोगों से नाले के उफान पर आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। फिलहाल बरसात को लेकर स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद से प्रशासन शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करके हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल की बालिकाओं को मिल सकती है फीस में छूट पढ़ें पूरी खबर