उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ पांच साल की मासूम बच्ची से स्कूल में छेड़छाड़, कोतवाली में हुआ जमकर हंगामा, लोगों ने शिक्षक पर लगाया आरोप

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के एक अशासकीय स्कूल की पांच साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप सामने आया है। सोमवार को कई लोग पीड़िता और उसकी मां के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस और सीडब्लूसी की टीम ने मासूम से कई बार पूछताछ की लेकिन मासूम कुछ नहीं बता पाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी एक महिला अपनी पांच साल की बेटी और अन्य लोगों के साथ सोमवार को कोतवाली पहुंची। यहां युवकों ने बच्ची से स्कूल के अंदर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों ने सादे कपड़ों में मासूम से पूछताछ की लेकिन वह कुछ नहीं बता पाई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ एक्सिस बैंक की 26वीं ब्रांच का रिबन काटकर शुभारंभ करते मंत्री गणेश जोशी

 

इसके बाद मासूम से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के लोगों ने भी बात की, उनसे भी बच्ची कुछ नहीं बोली। पुलिस देर रात तक पीड़िता के घर में सादे कपड़ों में जाकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का ऊर्जा निगम के स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों ने प्रोत्साहन भत्ता बढ़ने पर कार्यालय पहुंचकर जताया आभार।

 

पुलिस के अनुसार मासूम ने अपने घरवालों को बताया कि एक शिक्षक उसकी क्लास में लंच टाइम में पहुंचता था। इसके बाद उसे सुलाता था। जब वह उठती थी, तब उसके कपड़े अस्त-व्यस्त होते थे। बच्ची से एक बार नहीं कई बार अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की गई। इधर, कोतवाली पहुंचे युवकों ने आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई। इस दौरान कोतवाल उमेश मलिक और युवकों की तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि अधिकारियों ने मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की इस हाई प्रोफाइल सीटों को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस, राहुल की मौजूदगी से ही सुलझेगा मामला, 18 या 19 मार्च को कांग्रेस घोषित कर सकती है प्रत्याशी

 

 

पुलिस बच्ची से अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान बच्ची ने गलत हरकत के बारे में नहीं बोला है। लोगों की ओर से लगाए सभी आरोपों की जांच की जा रही है। तथ्य सामने आने पर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।