उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ ई-रिक्शा पलटा, नहर में गिरे 3 दोस्त, दो को बचाया, एक की हुई मौत

हल्द्वानी न्यूज़– यहाँ ई-रिक्शा पलटने के चलते तीन युवक गिरे जिसमें दो नाले में बह गए। इनमें से तीनपानी बाईपास स्थित नाले के पास शुक्रवार को एक युवक के मिलने की सूचना पुलिस को मिली।

 

वही सूचना पर चौकी मंडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। मृतक की पहचान रवि आर्या उम्र 27 वर्ष पुत्र ललित मोहन, निवासी हरिपुर शिवदत्त, गौरापड़ाव के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- HC में पेश हुआ आरक्षण रोस्टर, शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

 

जांच में पता चला कि रवि आज सुबह अपने दो साथियों प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहा था। करीब 09:30 बजे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नहर में गिर गए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बिन्दुखत्ता निवासी छात्रा की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

वही स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए प्रदीप और अभिषेक को बचा लिया, लेकिन रवि नहर के तेज बहाव में बह गया था। घटना की पुष्टि मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने की। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी से अधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के बाद डीएम ने जारी किया अधिकारियों के लिए अलर्ट, नैनीताल हाईवे बंद, अल्मोड़ा भी बंद करने के निर्देश, देखे वीडियो