उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ फेमस होने के लिए युवक को रील बनाना पड़ा भारी, फेमस होने की जगह खानी पड़ी हवालात की हवा, जाने वजह

  • हल्द्वानी में फेमस होने के चक्कर मे युवक ने तमंचे के साथ बनाई रील
  • वायरल होने की जगह खानी पड़ी हवालात की हवा
  • टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने किया गिरफ्तार

 

पकड़ा गया युवक दीपक अधिकारी प्रेमपुर लोश्यानी का रहने वाला है।

 

पुलिस ने युवक से तमंचा और कारतूस भी किये बरामद

 

हथियार लहराते रील बनाकर होना चाहता था वायरल।

 

अवैध हथियार के प्रदर्शन पर नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार है जारी

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कार को साइड नही दी तो कार में सवार सिख युवकों ने बस चालक पर तलवार से किया हमला, तीन गिरफ्तार

सोचा था तमंचे को लहराकर रील्स बनाऊंगा तो हिट हो जाऊँगा

 

रील्स के माध्यम से दहशत फैलाने पर  हल्द्वानी पुलिस ने तमंचे के साथ कर लिया गिरफ्तार

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा सोशल मीडिया में अवैध अस्लाह का प्रदर्शन करना एवं अवैध अस्लाह रखने वालों के विरुद्ध सभी थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के निर्देशन में हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन द्वारा अभी तक 14 अगस्त 2023 का जिले में स्कूली छुट्टी का किसी प्रकार का आदेश जारी नही किया, एडीएम श्री अशोक जोशी ने वीडियो जारी कर दी जानकारी।

 

एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध अस्लाह का प्रदर्शन कर पोस्ट किए जाने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी  में आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  निजी कंपनी के रीचार्ज महंगे होने के बाद उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल की ओर हुआ अधिक, 21 दिन में नैनीताल व्यापार क्षेत्र में 23 हजार सिम बिके और हुए पोर्ट

 

गिरफ्तारी-
दीपक अधिकारी पुत्र दिलीप सिंह अधिकारी निवासी प्रेमपुर लोश्यानी थाना हल्द्वानी  जिला नैनीताल उम्र -21 वर्ष

 

बरामदगी-
● एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
● एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

 

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 दीपक सिंह बिष्ट
2- अ0 उ0नि0 राजेंद्र मेहरा
3- का0 अनिल टम्टा
4- का0 नवीन राणा