उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी – इन इलाकों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी, 52 लोग हिरासत में

हल्द्वानी न्यूज़– महिला सुरक्षा को लेकर लगातार चलाई जा रहे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। शनिवार की देर शाम भी सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर क्रियाशाला क्षेत्र और सुशीला तिवारी की पार्किंग वाले इलाके में छापेमारी की गई जहां 52 लोगों को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ – (बड़ी खबर) यहां एसएसपी ने किया लालकुआं कोतवाली का निरीक्षण, गौला और नंधौर नदी में फर्जी इंसोरेंस के बारे में कही ये बात, पढ़े पूरी खबर

 

 

शनिवार की शाम को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान में ट्रांसपोर्ट नगर, क्रियाशाला और सुशीला तिवारी अस्पताल के पार्किंग वाले स्थान पर पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि जिन स्थानों में छापेमारी की कार्यवाही की गई है। वह सभी स्थान महिला सुरक्षा को लेकर की गई कार्यशाला में छात्राओं और महिलाओं द्वारा सुरक्षित बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी एवं लोहड़ी मेले के कल से तीन दिवसीय आयोजन को लेकर पुलिस, प्रशासन व कई विभागों की मेला समिति से हुई संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गये।

 

उन्होंने बताया कि शहर में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार देर रात तक चलेगी इस अभियान में 52 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने काउंसलिंग की। इस दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व एसपी सिटी ने किया छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम और कई थाना चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जीजीआईसी दौलिया में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन