हल्द्वानी- (मॉ नन्दा सुनन्दा महोत्सव) मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान कल शहर में रहेगा यातायात डायवर्जन
मॉ नन्दा सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दिनांक 15.09. 2024 को मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान
नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 15.09.2024 को 11:30 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
■ अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित समस्त छोटे-बड़े वाहन अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।
रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन
■ बरेली रोड/रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें जब शोभा यात्रा ताज चौराहा से सिंधी चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा के मध्य रहेगी तब समस्त रोडवेज की बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से गांधी इटर कॉलेज तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से मुखानी चौराहा से पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकानिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।
■ कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें शोभा यात्रा के कालाढुंगी तिराहा से नैनीताल बैंक तिराहा के मध्य होने पर लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाईडिल गेट तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
■ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहा से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।
शोभा यात्रा के तिकोनिया से केमू स्टेशन तिराहा के मध्य होने पर रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
■ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज पश्चिमी गेट होते हुए बरेली रोड व रामपुर रोड को जायेंगी।
■ रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगी।
शोभा यात्रा का तिकोनिया चौराहा से केमू स्टेशन के मध्य होने पर समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से तिकोनिया चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी और शोभा यात्रा जब तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड के मध्य होगी तब समस्त रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से रोड के दाहिने भाग से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
■ बरेली रोड/रामपुर रोड / कालाढुंगी रोड एवं काठगोदाम की ओर से आने वाली समस्त सिडकुल / इंटरसिटी/निजी बसों का प्रवेश होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड से, टीपी नगर तिराहा रामपुर रोड से, लालडॉट तिराहा कालाढूंगी रोड से व हाईडिल गेट तिराहा नैनीताल रोड से हल्द्वानी शहर की ओर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
■ छोटे वाहनों का डायवर्जन – पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जब शोभायात्रा
आवास विकास तिराहा से तिकोनिया चौराहा के मध्य होगी तब आवास विकास तिराहा से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होकर जायेंगे।
बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त छोटे वाहन
■ शोभा यात्रा का सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड कॉलटैक्स तिराहा के मध्य होने पर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला से मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
■ शोभा यात्रा का कॉलटैक्स तिराहा से चित्रशिला मंदिर तिराहा के मध्य होने पर समस्त छोटे वाहनों को विभिन्न स्थान (कॉलटैक्स तिराहा, थाना काठगोदाम गेट, भीमताल मोड़) पर रोके जायेंगे।
■ रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त छोटे वाहन शोभा यात्रा का सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड कॉलटैक्स तिराहा के मध्य होने पर आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से कियाशाला से मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
■ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य शेष छोटे वाहन शोभा यात्रा का कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल रोड कॉलटैक्स तिराहा के मध्य होने पर मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
■ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली/रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन नारीमन तिराहा कॉलटैक्स तिराहा होते हुए पनचक्की से चम्बल पुल से
ऊँचापुल/लालडांट तिराहा होते हुए बरेली रोड/ रामपुर रोड को जायेंगे।
■ शोभा यात्रा का तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा से अग्रसेन चौक के मध्य होने पर-तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा की ओर *समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
गोलापुल से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
■ सिंधी चौराहा से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कार्यालय हल्द्वानी*