उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- एमबीबीएस के छात्र तीन साल में डकार गए 20 लाख रुपये का उधार खाना, मैस के खाने का नहीं किया भुगतान, अब हुआ नोटिस जारी

  • राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में छात्रों के चार छात्रावासों का मामला
  • तीन वर्ष से चल रही है मनमानी, कई छात्रों के स्वजन भी कर रहे अनदेखी

 

हल्द्वानी न्यूज़– सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अध्ययनरत एमबीबीएस के छात्रों ने मैस में भोजन तो किया लेकिन उसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। लगभग तीन साल में उधार की यह रकम करीब 20 लाख रुपये पहुंच गई है। सूचना मिलने पर कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है। कॉलेज प्रशासन ने 30 सितंबर तक बकाया भुगतान नहीं करने पर संबंधित छात्रों को छात्रावास से निष्कासित करने की चेतावनी दी है।

 

एमबीबीएस के विभिन्न बैचों के करीब 40 छात्रों ने वर्ष 2021 से मैस शुल्क की धनराशि जमा नहीं की है। मैस समिति ने जब हिसाब लगाया तो बकाया वर्तमान में 20 93,050 रुपये पहुंच गया है। मामला मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. आरजी नौटियाल के पास पहुंचा तो उन्होंने सभी बकायेदार विद्यार्थियों की सूची मंगवाकर नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत विद्यार्थियों को अंतिम अवसर देते हुए 30 सितंबर तक की देय तिथि निर्धारित कर दी है। उन्होंने बताया कि निश्चित अवधि के भीतर बकाया नहीं देने पर संबंधित छात्रों का छात्रावास से स्वत: निष्कासन माना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- यहाँ चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण निकला फर्जी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज

 

मुख्य छात्रावास अधीक्षक ने भुगतान न किए जाने के संबंध में अभिभावकों से भी बात की। अभिभावकों के भुगतान को लेकर अलग-अलग तर्क थे। किसी ने समस्या बताई तो किसी ने कुछ और कह दिया। वहीं, मनमानी करने वाले एमबीबीएस के ये छात्र मेस संचालक को भी अपने परिवार के रसूख व पहुंच की धौंस दिखाते रहे हैं। मेस संचालक भी इन्हें भोजन कराता रहा और सहन करता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी– यहाँ बहन के घर आये युवक का शव नदी किनारे पेड़ से लटका मिला

 

मेस संचालक के 20 लाख रुपये भुगतान न होने पर भोजन की गुणवत्ता पर असर पड़ना भी स्वाभाविक था। इसका खामियाजा उन छात्र-छात्राओं को भी भुगतना पड़ रहा है कि जो नियमित भुगतान करते हैं।

 

 

मेडिकल कालेज परिसर में प्रतिबंध के बावजूद कुछ छात्र बाइक दौड़ा रहे थे। पिछले एक महीने के भीतर ऐसे चार छात्रों को हास्टल से निष्कासित कर दिया गया है। तीन छात्र ऐसे हैं जिन पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजे गए एबीजी ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, सेंचुरी के सीईओ विजय कॉल सहित अधिकारी कर्मचारियों ने दी बधाई

 

छात्रावास में किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी। छात्रावास पढ़ाई के लिए है। यहां पर अनुशासन में ही रहना होगा। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान परिसर में वाहन चलाना मना है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। मेस संचालक का भुगतान न करना भी गलत है। ऐसे छात्रों पर भी कार्रवाई की तैयारी की गई है। –  प्रो. रामगोपाल नौटियाल, मुख्य छात्रावास अधीक्षक, राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी