उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- मोटाहल्दू निवासी लापता जिम ट्रेनर का शव रेलवे लाइन किनारे मिला, घर से नाराज होकर निकला था युवक, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी में आंवला चौकी आम के बगीचे क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी में आधार कार्ड मिला। आधार से युवक की पहचान मोटाहल्दू निवासी नीरज जोशी उम्र 30 वर्ष पुत्र मुरली मनोहर जोशी के तौर पर हुई है। दो दिन से लापता युवक क्षेत्र में जिम ट्रेनर था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- विवाहित की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप

 

पुलिस के अनुसार नीरज आठ अगस्त को घर से नाराज होकर निकला था। तब से परिजन नीरज की ढूंढखोज में लगे हुए थे। पर युवक का कोई सुराग नहीं लग रहा था। नौ अगस्त से नीरज का मोबाइल नंबर बंद आ रहा था। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव 2024- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर 20 लाख से अधिक मतदाता, 10 प्रत्याशियों के भाग्य का आज करेंगे फैसला

 

शनिवार सुबह नीरज का शव रेलवे पटरी के पास मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के पिता बरेली रोड में पुरानी आईटीआई के पास चाय की दुकान चलाते हैं। युवक की दो बहनों की शादी हो चुकी है। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  असिस्टेंट टीचर बनने का मौका! UKSSSC ने जारी की भर्ती, 23 फरवरी 2025 को संभावित परीक्षा