उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ शादी से लौट रहे मां-बेटे की बुलेट फिसली, मां की मौत — क्षतिग्रस्त सड़क बनी हादसे की वजह

हल्द्वानी न्यूज़– शुक्रवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में जहां मां की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में उपचाररत है। हादसे की वजह चारधाम मंदिर के पास क्षतिग्रस्त सड़क पर पड़ी गिट्टी बताई जा रही है।

 

 

जानकारी के अनुसार, मल्ला फतेहपुर निवासी 24 वर्षीय प्रियांशु जोशी अपनी 46 वर्षीय मां मीनाक्षी जोशी के साथ कालाढूंगी में एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए थे। देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास दोनों बुलेट से वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक चारधाम मंदिर के पास पहुंची, तो सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण बुलेट फिसलकर रपट गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे सीओ और कोतवाल, खुफिया विभाग भी रहा अलर्ट

 

 

हादसे के बाद दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मीनाक्षी जोशी ने दम तोड़ दिया। जबकि उनका बेटा प्रियांशु अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) बनभूलपुरा दंगों के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नाम पर वसूली का नोटिस हुआ जारी, 2 करोड़ 44 लाख की करेगा भरपाई नगर निगम

 

 

मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोसी ने बताया कि मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया था, जहां पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे की मुख्य वजह सड़क की खराब स्थिति और गिट्टी पर बाइक फिसलना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बाजार में महिलाओं की छुपकर फोटो-वीडियो बनाते हुए विशेष समुदाय के युवक को पकड़ा, बवाल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि चारधाम मंदिर के पास सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है और कई बार हादसे हो चुके हैं। इस घटना के बाद लोगों में सड़क निर्माण और मरम्मत को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है।