उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

हल्द्वानी- अपराधियों में नही रहा पुलिस का खौफ, जिले में 24 घंटे में तीन वारदातों से दहशत, यहाँ घर के बाहर बच्ची के अपहरण की कोशिश, जानें मामले

हल्द्वानी शहर में महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, मानो अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। बीते एक सप्ताह में हल्द्वानी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग, मोबाइल लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार रात एक नौ साल की बच्ची को उसके ही घर के बाहर से अपहरण करने का प्रयास किया गया। आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं सोमवार सुबह 6:20 बजे दिन निकलते ही सत्संग में जा रही बुजुर्ग महिला को चेन स्नेचरों ने अपना शिकार बना लिया।

 

 

घर के बाहर से बच्ची के अपहरण की कोशिश
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बच्ची के अपहरण की कोशिश से खलबली मच गई। बच्ची का शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी। घटना के बाद से बच्ची बेहद डरी-सहमी है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

 

टनकपुर रोड स्थित गौला गेट निवासी मोहम्मद वसीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे उनकी नौ साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वहां एक अंजान युवक पहुंचा और बेटी को जबरन खींचकर साथ ले जाने लगा। बच्ची की चीख सुनकर मोहल्ले वाले आरोपी के पीछे दौड़े।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) गौला नदी में नहाने गया 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम।

 

उन्होंने किसी तरह आरोपी को दबोच लिया, तब तक परिजन भी बाहर पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी को पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर अपहरण की कोशिश की धारा में 137(2) में काठगोदाम वार्ड 34 निवासी आरोपी नवीन आर्या पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 

मुखानी थाने के पास बुजुर्ग महिला की चेन लूट भागे बदमाश
चेन स्नेचिंग पहले रात में होती थी। रात में पुलिस की सख्ती के बाद अब स्नेचर सुबह चेन स्नेचिंग करने लगे हैं। मंगलवार सुबह 6:20 बजे धनुली देवी की एक बाइक में सवार दो चेन स्नेचरों ने सोने की चेन झपटी ली। इसके बाद वह फरार हो गए। लोहरियासाल तल्ला स्थित कालिका कॉलोनी प्रथम निवासी करम सिंह बगड़वाल ने बताया कि उनकी बहन धनुली देवी मंगलवार सुबह करीब 6:20 बजे ब्लॉक स्थित ओम शांति केंद्र जा रही थीं। घर से पैदल निकली थीं। मुखानी थाने से थोड़ा आगे जाते ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। उन्होंने चलती बाइक से बहन की ढाई तोले की सोने की चेन खींचकर ले गए। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गई है। ये कालाढूंगी की तरफ भागे हैं। तहरीर के आधार पर धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहाँ तेज रफ्तार दो बाइक की हुई आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, देखिए वीडियो...

 

कोटाबाग में युवती से छेड़छाड़
कोटाबाग में एक युवती से छेड़छाड़ और उसके साथी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बीते सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने साथी मित्र के साथ कोटाबाग बाजार में सामान खरीद रही थी। तभी उनके सामने एक कार आई। इस कार में सवार एक व्यक्ति युवती से गंदे इशारे करने लगा। युवती व युवक ने तत्काल पुलिस की 112 सेवा में शिकायत दर्ज कर कार का पीछा किया। युवक ने कार को ओवरटेक कर पवलगढ़ के जंगल में रोक लिया। युवती कार में बैठ कर सारे घटनाक्रम का वीडियो बना रही थी। तभी एक और कार वहां आई ये कार सवार भी छेड़छाड़ कर रहे युवकों के साथी थे जिस कार का वह पीछा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुखद खबर) यहां युवक को पहाड़ी में सेल्फी लेना पड़ा भारी, पहाड़ी से गिर कर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

 

 

कार सवार 3 से 4 लोगों ने फिर से युवती से छेड़छाड़ और गाली गलौच शुरू कर युवती के मित्र को पीटना शुरू कर दिया। युवती के हाथ में वीडियो रिकॉर्डिंग बनता देख उक्त कार सवार मौके से भाग निकले। युवती ने कालाढूंगी थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई। एसओ भगवान महर ने बताया कि मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और गाली गलौच का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।