उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- अब लालकुआं तहसील में होंगी रजिस्ट्री, आदेश हुआ जारी

लालकुआं न्यूज़- जिलाधिकारी नैनीताल के पत्र संख्या 24/7/04/15- लो०शि० / 2023-24 दिनांक 26 जुलाई 2024 के अनुपालन में सहायक महानिरीक्षक निबन्धन नैनीताल के पत्रांक 341 / स०म०नि०नि०/2024 दिनांक 05 अगस्त 2024 के कम में उप निबन्धक हल्द्वानी द्वितीय को निर्देशित किया जाता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत ने इन जगह पर किया अचौक निरीक्षण, हुए नाराज, अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण।

 

 

कि वह माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को तहसील लालकुआँ में उपस्थित होकर विलेखों के पंजीकरण विषयक कार्यवाही सम्पादित करेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) डेयरी के चुनाव अग्रिम आदेश तक हुए स्थगित, पढ़े आदेश