उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- पेंशनर्स अब घर बैठे जान सकेंगे बैंक खाता आधार सीडिंग है या नहीं, ये रहा वेबसाइट का लिंक

  • माई आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर ऑनलाइन चेक करें।

हल्द्वानी न्यूज़- भारत सरकार ने वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवाओं को मिलने वाली पेंशन के लिए बैंक खाते की आधार सीडिंग (अपना आधार नंबर जरूरी सेवा से जुड़ा होना) अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद से समाज कल्याण विभाग व विभिन्न बैंक लाभार्थियों के बैंक खाते आधार सीड कर रहे हैं। ऐसा न होने पर पेंशनर्स के बैंक खातों में पेंशन की धनराशि नहीं पहुंच सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भारत-नेपाल सीमा पर सरयू नदी में नहाते वक्त युवक की डूबने से हुई मौत, SSB के जवानों ने निकाला शव।

 

पेंशनर्स को इन सब दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए समाज कल्याण विभाग पेंशनर्स से उनके बैंक खाते की आधार सीडिंग करने पर जोर दे रहा है। यहाँ एक समाचार पत्र के प्रश्न पहर कार्यक्रम में पहुंचे सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या ने पेंशनर्स को अपने बैंक खाते आधार सीडिंग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज MBPG में छात्र संघ चुनाव के नाम पर बना अराजकता का अड्डा

 

उन्होंने बताया कि पेंशनर्स घर बैठे ही जान सकेंगे कि उनका बैंक खाता आधार सीडिंग हुआ है या नहीं। इसके लिए उन्हें माई आधार की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ निवासी आभा गोस्वामी मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में पहुँची।

 

वेबसाइट में बैंक सीडिंग स्टेटस का आप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर आधार नंबर टाइप करना होगा। इसके बाद बैंक खाते के आधार सीडिंग की स्थिति पता चल जाएगी। इस दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य ने फोन पर ही पेंशन से संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया।