हल्द्वानी पुलिस ने नगर में चलाया सत्यापन अभियान, 300 से अधिक श्रमिकों का किया ऑनलाइन “पहचान एप के माध्यम से किया सत्यापन
प्रेस नोट
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने नगर क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान
300 से अधिक श्रमिकों का किया ऑनलाइन “पहचान एप के माध्यम से सत्यापन
आज दिनांक 18.12.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अपराध में अंकुश लगाने हेतु नगर में सत्यापन अभियान चलाए जाने और अधिक से अधिक “पहचान ऐप” के माध्यम से सत्यापन व लोगों को जागरुक किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे।
इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में और श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में थाना हल्द्वानी क्षेत्र नगर अंतर्गत मंडी में कार्य कर रहे मजदूरों, फड़ व्यवसायियों, ठेली आदि के सत्यापन हेतु प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान “पहचान ऐप” के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन किया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा कुल 310 मजदूरों, फड़ व्यवसायियों, ठेली आदि व्यक्तियों का सत्यापन कराया गया। सभी को आसपास में बिना सत्यापन रह रहे मजदूर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए जाने हेतु भी जागरूक किया गया।
कार्यवाही के दौरान श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री विजय सिंह मेहता थानाध्यक्ष मुखानी, श्री दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री महेंद्र प्रसाद वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी, श्री रोहतास सागर वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी, प्रभारी भोटिया पड़ाव, टीपी नगर, मंगलपड़ाव और पीएसी बल मौजूद रहे।