उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट लूट है!” — बिजली के तीन गुना बिल देख भड़के हल्द्वानी के लोग, ऊर्जा निगम में हंगामा

हल्द्वानी न्यूज़- शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली उपभोक्ताओं पर जैसे बिजली गिर गई हो। वार्ड 57 और 58 के लोगों का कहना है कि मीटर लगने के बाद से बिल एकदम से तीन गुना तक बढ़ गया है। गुस्साई महिलाएं पार्षद मनोज जोशी और रुक्मणी बिष्ट के साथ मंगलवार को तिकोनिया स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचीं और अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार से जवाब तलब किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पति और पुत्र की पहले ही हो चुकी है मृत्यु

 

 

लोगों का आरोप:

  • पिछले महीने 900 रुपये का बिल आया था, अब 2900 रुपये का!
  • 3500 वाला बिल अब 9000 रुपये तक पहुंच गया!
  • मोबाइल ऐप में कुछ और दिखता है, मैनुअल बिल कुछ और!
यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता मिलने पर जहाँ भाजपा सेवा करती है, वही अन्य दल दलाली करते हैं।

 

ऐसे कई उदाहरणों के साथ लोगों ने अपना दर्द सुनाया।

नाराजगी इस कदर थी कि लोगों ने चेतावनी दी — अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्मार्ट मीटर लगने नहीं दिए जाएंगे और जबरदस्त आंदोलन छेड़ा जाएगा।

 

पार्षद मनोज जोशी ने दो टूक कहा:

“जनता को लूटने वाली इस ‘स्मार्ट’ व्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर बिलिंग व्यवस्था पारदर्शी और सही नहीं की गई तो हम निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- (बड़ी खबर) जिले में 14 अगस्त की छुट्टी के फर्जी आदेश वायरल होने पर एडीएम अशोक जोशी ने एफआरआई दर्ज करने के निर्देश दिए।

 

 

फिलहाल निगम ने शिकायतों को दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन इलाके में नाराजगी कम होती नहीं दिख रही।