हल्द्वानी- यहाँ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम।
हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया में 33 केवी बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने से लाइन के नीचे से गुजर रहे पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीपुर लालमणि निवासी पूर्व सैनिक धर्मेंद्र सिंह मंडोला 42 वर्ष हरिपुर मोतिया रामपुर रोड से शाम छह बजे चांदनी चौक वाली सड़क से घर को लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कमलुवागांजा से बेलबाबा फीडर के लिए 33 केवी की हाईटेंशन लाइन सड़क किनारे से गुजरती है। कहा कि 33 केवी लाइन में स्पार्किंग की चिंगारी नीचे को आई और सीधे धर्मेंद्र सिंह के ऊपर जा गिरी। जिससे वह बेहोश हो गए। वही ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह को लेकर वह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना में उनके हाथ-पैर और सीना जला हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी है और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि धर्मेंद्र के घर में मां-बाप, पत्नी और दो बच्चे हैं। लड़की करीब 11 साल और लड़का नौ साल का है। धर्मेंद्र का भाई भी सेना में है।
वही ऊर्जा निगम ग्रामीण के ईई डीडी पांगती का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई भी सूचना या शिकायत विभाग को प्राप्त नहीं हुई है। अगर शिकायत प्राप्त होती है तो मामले की जांच की जाएगी। 33 केवी की विद्युत लाइन बहुत ऊंचाई पर होती है जिससे इस तरह की घटना नहीं होती है। तार टूटकर गिरने से ही दुर्घटना की संभावना रहती है। हो सकता है कि आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ हो।