हल्द्वानी-24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश — वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को माल सहित दबोचा

हल्द्वानी न्यूज़- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के दिशा-निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण एवं चोरियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, वनभूलपुरा पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।
घटना का विवरण
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को वादी मो० मोबिन पुत्र स्व० मो० यासीन निवासी आजाद नगर, लाइन नं० 03, बनभूलपुरा हल्द्वानी द्वारा थाना वनभूलपुरा में तहरीर दी गई कि 12 अक्टूबर की रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे ₹25,000 नकद और एक Wi-Fi कैमरा चोरी कर ले गया।
मामले में पुलिस ने तत्काल अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर सुराग जुटाए और 14 अक्टूबर 2025 को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से अभियुक्त इमरान उर्फ काली पुत्र सलीम (उम्र 27 वर्ष) निवासी नई बस्ती, वार्ड नं० 25, नमरा मैरिज हाल के पास, बनभूलपुरा, हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि वह पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।
बरामद माल
पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया—
₹25,000 नकद
एक Wi-Fi कैमरा (Android USA S.N 0677/DTK/10/21/142649, रंग सफेद-काला)
एक आला नकब (नल का पाइप)
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद
कांस्टेबल महबूब अली
कांस्टेबल लक्ष्मण राम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जनपद पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और हर वारदात का खुलासा शीघ्र किया जाएगा।
🖋️ मीडिया सेल — नैनीताल पुलिस
