उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी – यह युवक ने की अपने पालतू कुत्ते की हत्या, युवक के खिलाप मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी न्यूज़– यहाँ काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके पालतू कुत्ते को जान से मारने का आरोप लगा है। पड़ोसियों ने युवक पर कुत्ते की हत्या का आरोप लगाते हुए काठगोदाम थाना में मामला दर्ज कराया है। पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के कपिल भवन चौकी क्षेत्र निवासी रोबिन कुमार व अन्य लोगों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप आरोप लगाया गया है कि कॉलोनी निवासी विशाल नाम का युवक ने अपने पालतू कुत्ते की गला घोट कर बेरहमी से उसकी हत्या की है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी के जन्मदिन पर 40 यूनिट रक्तदान, पौधोंरोपण कार्यक्रम का आयोजन

मारने के बाद उसे दफनाने के लिए वह घर के पास ही गड्ढा खोद रहा था कि तभी उन्होंने देख लिया। वही पूछने पर विशाल बहाना बनाते हुए कहा कि एक्सीडेंट में कुत्ते की मौत हुई है। जबकि कुछ लोगों ने विशाल को अपने कुत्ते के गले में रस्सी डालकर उसका गला घोटते हुए देख लिया था। दफनाने के दौरान उसका गला रस्सी से कसा हुआ था और उसकी जीभ बाहर निकली थी। शरीर पर चोट के निशान भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- तपोवन के पास जंगल में फटा बादल, दमुवाढूंगा में मचाई तबाही- दो स्कूल बस समेत 10 से अधिक वाहन मलबे में दबे

जब लोगों ने इसका विरोध किया तो विशाल उनसे लड़ाई भी लड़ने लगा और पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी देने लगा। पूरे मामले में पड़ोसियों ने विशाल के खिलाफ काठगोदाम थाने में कुत्ते की हत्या के मामले में मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

वही मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।