उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- UPCL के स्मार्ट मीटर का कमाल, 1 माह का बिल भेजा लाखो में, उपभोक्ता के उड़ गए होश

  • UPCL के स्मार्ट मीटर का कमाल: एक महीने का बिजली का बिल आ गया 46 लाख 60 हजार।

 

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के घर महीने भर पहले स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके बाद बिजली का जो बिल उन्हें मिला, उसे देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह बिल दो चार हजार का नहीं बल्कि 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- उत्तरकाशी में आग से 9 मकान जलकर हुए खाक, 25 परिवार बेघर, एक बुजुर्ग महिला की मौत

 

 

उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ऊर्जा निगम से की है हंसा दत्त जोशी ने बताया कि महीना भर पहले एक प्राइवेट कंपनी के कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए। बताया कि उसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक महीने का बिजली का बिल मिला है। यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था। उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया। हंसा जोशी ने बताया कि हीरानगर स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने जल्द ही बिल में सुधार कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- समर्थ पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते फीस जमा ना होने पर MBPG के छात्रों का फूटा गुस्सा, महिला कॉलेज में की तालाबंदी

 

 

यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता का कहना है कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ कमी थी, जिसके चलते उनका बिल इतना अधिक आया है। कहा कि उपभोेक्ता के घर में लगाया गया स्मार्ट मीटर पूरी तरह सही है। शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता के बिल में सुधार करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- हाईकोर्ट के द्वारा पूरे प्रदेश के राजमार्गों और सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए, चार सप्ताह में मांगी रिपोर्ट