उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा जनजागरूकता अभियान

- कोरोना के मामलों में वृद्धि
- स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट
- जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
देहरादून न्यूज़- देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार सचेत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है। सचिव स्वास्थ्य ने सभी जिलों में कोरोना के संभावित मामलों की निगरानी और जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जांच केंद्रों में रैपिड टेस्ट किट और आरटीपीसीआर किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना प्रबंधन और प्रतिक्रिया के लिए पुन: प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलों में कोरोना से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले व्यवहार की जानकारी देने को व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ कोरोना प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपात स्थित से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने और किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। घबराने की नहीं, बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है।
विभाग का प्रयास सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों व मेडिकल कालेजों में कोरोना की रोकथाम से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। आवश्यकता पडऩे पर विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमें प्रशिक्षित और तैयार हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
